अनेक शब्दों के लिए एक
शब्द | Anek Shabdon Ke Liye
Ek Shabd
अनेक शब्दों के लिए एक शब्द / शब्द समूहों के लिए एक शब्द
समय और स्थान की बचत तथा भाषा को अधिक सुंदर बनाने
के लिए अनेक शब्दों के बदले में कभी-कभी एक ही शब्द का प्रयोग
किया जाता है। जैसे-किये हुये उपकार को मानने वाले की सभी सहायता
करते हैं-इस वाक्य में रेखांकित शब्दों के स्थान पर 'कृतज्ञ' शब्द की सभी सहायता करते हैं।
कुछ उदाहरण
"अ" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ अल्प (थोड़ा खाने
वाला) - मिताहरी, अल्पाहारी
§ अपने मन से सेवा करने वाला - स्वयं सेवक
§ अपने ऊपर निर्भर रहने वाला - आत्मनिर्भर
§ अपने पैरों पर खड़ा रहने वाला - स्वावलम्बी
§ अपने आप को मार डालना - आत्महंता
§ अर्जुन का पुत्र - आर्जुनि
"आ" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ आकाश को चूमनेवाला - गगनचुम्बी
§ आकाश में चलने-फिरने वाला - नभचर
§ आँखों के सामने - प्रत्यक्ष
§ आँखों के पीछे - परोक्ष
§ आगे जन्म लेने वाला - अपज
§ आठ पैरों वाला - अष्टपद
"इ" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ इन्द्र को जीतने वाला - इन्द्रजीत
"ई" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ ईश्वर या परलोक में अविश्वासी - नास्तिक
§ ईश्वर या परलोक में विश्वासी - आस्तिक
"ए" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ एक उदर में जन्म लेने वाला - सहोदर
"क" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ कुरु से उत्पन्न - कौरव
§ कुंती का पुत्र - कौंतेय
§ कृष्ण का पुत्र - कार्ष्णि
§ किये हुए उपकार को न मानने वाला- कृतघ्न
§
किये हुए उपकार को मानने वाला - कृतज्ञ
"ग" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ गणित जानने वाला - गणितज्ञ
§ गृह में रहने वाला-गृहस्थ।गंगा का पुत्र- गांगेय
§ गदाधारण करने वाला - गदाधर
§ गिरि को धारण करने वाला - गिरिधर
§ गुण-दोष को विवेचन करने
वाला - समालोचक
§ गुण ग्रहण करने वाला - गुणग्राही
"क्ष" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ क्षणभर टिकने वाला - क्षणस्थायी
§ क्षण भर में टूटने वाला - क्षणभंगुर
"च" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ चक्र धारण करने वाला - चक्रधर
§ चार पैर वाला - चतुष्पद
"छ" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ छह पैरो वाला - पट्पद
"ज" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ जिसका शत्रु पैदा नहीं हुआ - अजातशत्रु
§ जिसकी स्त्री मर गयी हो - विथए
§ जो जन्म नहीं लेता - अज
§ जो पानी चाहे - पिपासु
§ जो होकर ही रहे - भवितव्या, होनहारी
§ जो जानना चाहे - जिज्ञासु
§ जो सर में जन्म ले - सरोज
§ जो पहले कभी नहीं हो - अभूतपूर्व
§ जो पहले था - भूतपूर्व
§ जो पहले कभी नहीं देखा गया हो - अदृष्टपूर्व
§ जो पहले कभी न सुना गया - अभूतपूर्व
§ जो देखने में नहीं आवे - अदृश्य
§ जो सर्वव्यापक हो - सर्वव्यापी, सर्वव्यापक
§ जो बराबर बहता रहे - पोल्यूयमान
§ जो खाने योग्य हो - खाद्य
§ जो खाने योग्य नहीं हो - अखाद्य
§ जहाँ चार राहें मिल जाये - चौराहा
§ जिसका कभी विनाश न हो - अविनाशी
§ जिसका वर्णन हो सके - वर्णनीय
§ जिसका कोई आकार न हो - निराकार
§ जिसके देवता शिव हों - शैव
§ जिसकी तुलना न हो - अतुलनीय
§ जिसकी भुजाएँ घुटनों तक हों - आजानुबाहु
§ जिसके आँखें कमल सदृश हों - कमलनयन, कमललोचन
§ जो शक्ति का उपासक हो - शाक्त
§ जिसके छह मुख हैं - षड़ासन
§
जिसके चार भुजाएँ हों - चार्तुबाहु, चतुर्भुज
§ जिसके सिर पर चन्द्रमा हों - चन्द्रशेखर
§ जिसके नख सूप के समान हों - सूर्पणखा
§ जिसके दश रथ हैं - दशरथ
§ जो भूमि उपजे - उर्वरा, उपजाऊ
§ जो भूमि न उपजे - अनुर्वरा, ऊसर
§ जब तक जीवित न रहे - यावत्जीवन
§ जो दुःख से मिले - दुर्लभ
§ जो सुख से मिले - सुलभ
§ जो कहने योग्य न हो - अकथनीय
§ जो दो बार जन्म ले - द्विज
§ जो सव्य (बायें) हाथ से तीर चलाये - सव्यसाची
§ जो जल धारण करे - जलधर
§ जो हाथ में वीणा धारण करे - वीणापाणि
§ जो मर रहा हो - म्रियमाण
§ जो मृदु वचन बोले - मृदुभाषी
§ जो देखने में सुन्दर हो - सुदर्शन
§ जो पढ़ने योग्य हो - देय
§ जो स्वेद से जन्म ले - स्वदेज
§ जो अनुकरण करने योग्य योग्य हो - अनुकरणीय
§ जो दूर की बात सोचे - दूरदर्शी, दूरंदेश
§ जो धन चले फिरे नहीं - स्थावर, संपत्ति
§ जो पढ़ने योग्य न हो - अपाठ्य
§ जो देने योग्य न हो - अदेय
§ जो नाशवान हो - नश्वर
§
जो विश्वास के तुल्य न हो - अविश्वसनीय
§ जो वस्तु संसार की न हो - अलौकिक
"त" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ तीर फेंकने वाला - तीरंदाज
§ तीन कालों को जानने वाला - त्रिकालज्ञा
"द" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ दःख से भी जब भिक्षा न मिले - दुर्भिक्ष
§ दो बार में जो जल पीये - द्वीप
§ दशरथ का पुत्र - दाशरथि
"ध" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ धृतराष्ट्र का पुत्र - धर्तराष्ट्र
"प" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ पद (पैरों) से पीने वाला - पादप
§ प्रजा के द्वारा चलने वाला राज्य - प्रजातंत्र
§ पांडु के पुत्र - पांडव
§ पिता की हत्या करने वाला - पितृहंता
§ पीछे-पीछे चलने वाला - अनुयायी, अनुचर
§ पंक में जन्म लेने वाला - पंकज
§ पृथ्वी भेद कर निकलने वाला - उद्भिद
"ब" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ बहुत कम जानने वाला - स्वल्पज्ञ
"भ" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ भुजा के बल चलने वाला - भुजग, भुजंग
"म" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ मत्स्य-माँस नहीं खाने वाला - निरामिषाशी
§
मत्स्य-माँस खाने वाला - माँसाहारी
§ मरण के साथ तक - आमरण
§ मद पीने वाला - मद्यप, पियक्कड़
"य" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ युधिष्ठिर का पुत्र - यौधिष्ठर
"र" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ रात में विचरण करने वाला - रात्रिवर, निशिचर, रजनीचर
"व" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ वह पदार्थ जो चाट कर खाया जाय - लेह्य
§ वह पदार्थ जो चूस कर खाया जाय - चळ,
भक्ष्य
§ विदेश का वास हो - प्रवास
"श" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ शक्ति के अनुसार - यथाशक्ति
"स" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ सब कुछ जानने वाला - सर्वज्ञ
§ सब को जीतने वाला - सर्वजीत
§
सबके हृदय की बात जानने वाला - सर्वान्तर्यामी
§ सिर से पैर तक - आपादमस्तक
§ स्वयं उत्पन्न होने वाला - स्वयंभू
"ह" से शुरू होने वाले अनेक शब्दों के लिए एक शब्द
§ हर्ष के साथ - सहर्ष